कैबिनेट ने ₹7,927 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स को दिखाई हरी झंडी! इन रेलवे कंपनियों को होगा जबरदस्त फायदा, शेयर में आ सकती है तेज़ी

Railway stocks to buy : कैबिनेट समिति के द्वारा ₹7,927 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलने की वजह से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के कंस्ट्रक्शन तथा डेवलपमेंट का काम करने वाली इन कंपनियों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है जिस वजह से इनके शेयर में फिर से तेज़ी देखी जा रही है और इन शेयर में यह तेज़ी आगे भी बरकरार रह सकती है।

Railway stocks to buy

Railway stocks to buy : रेलवे सेक्टर में काम कर रहीं सरकारी तथा निजी कंपनियों के शेयर में एक बार फिर से रौनक लौटते हुए दिखाई दे रही है। आज गुरुवार, 28 नवंबर को इस सेक्टर के लगभग सभी कंपनियों के शेयर दिन के कारोबारी सत्र में हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

दरअसल, आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने तात्कालिक रेलवे नेटवर्क को 639 किलोमीटर तक बढ़ाने के लिए कुल 7,927 करोड़ रुपए के रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए मंजूरी दे दी है जिसके तहत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के कुल 7 जिलों को कवर किया जाएगा।

इन रेलवे प्रोजेक्ट्स कैबिनेट में जलगांव-मनमाड़ फोर्थ लाइन (160 किमी), भुसावल-खंडवा थर्ड तथा फोर्थ लाइंस (131 किमी) तथा प्रयागराज (इरादतगंज)-मानिकपुर थर्ड लाइन (84 किमी) शामिल हैं।

यही वजह है कि रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के कंस्ट्रक्शन तथा डेवलपमेंट का काम करने वाली सरकारी तथा निजी कंपनियों के शेयर एक बार फिर निवेशकों के फोकस में आ गए हैं तथा उनमें तेज़ी देखी जा रही है। इन कंपनियों के शेयर में यह तेज़ी आगे भी बरकरार रह सकती है और उनमें अभी और तेज़ी आने की उम्मीद की जा सकती है।

इन रेलवे कंपनियों को हो सकता है फायदा!

कैबिनेट समिति द्वारा ₹7,927 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलने से जिन रेलवे कंपनियों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है उनमें रेल विकास निगम लिमिटेड (NSE:RVNL), टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (NSE:TITAGARH), जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (NSE:JWL), बीईएमएल (NSE:BEML) तथा टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (NSE:TEXRAIL) शामिल हैं।

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार, 28 नवंबर को दिन के कारोबारी सत्र के अंत में एनएसई पर 0.89% की बढ़त के साथ ₹443.35 के लेवल (RVNL share price) पर बंद हुए हैं।

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर 2.15% की तेज़ी के साथ ₹1,227.85 के लेवल (Titagarh Rail Systems share price) पर बंद हुए हैं।

जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयर में आज जबरदस्त तेज़ी देखी गई तथा दिन के अंत में यह 4.56% की तेज़ी के साथ ₹493.70 के लेवल (Jupiter Wagons share price) पर बंद हुए हैं। बीईएमएल के शेयर करीब 1.91% की तेज़ी के साथ ₹4,268.95 के लेवल (BEML share price) पर बंद हुए हैं।

वहीं, टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर 0.18% की तेज़ी के साथ ₹215.52 के लेवल (Texmaco Rail & Engineering share price) पर हरे निशान में बंद हुए हैं।

क्या कहा रेल मंत्रालय ने?

इन सभी प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने कहा कि इन सभी मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं से परिचालन में आसानी होगी और भीड़भाड़ में कमी आएगी जिससे मुंबई और प्रयागराज के बीच सबसे व्यस्त सेक्शंस पर आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : मजबूत तिमाही नतीजों के कारण इस दिग्गज बैंकिंग शेयर पर ब्रोकरेज हुए बुलिश! ₹1500 के टारगेट के लिए दिया ‘BUY’ कॉल

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है तथा यह ऊपर बताए गए किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment