इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को सपोर्ट करने के लिए सरकार करेगी ₹42,245 करोड़ का निवेश! इन कंपनियों को होगा फायदा, शेयर पर रखें नजर

Stocks to buy : भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में करीब ₹42,245 करोड़ के निवेश से इस सेक्टर में काम करने वाली इन कंपनियों को फायदा हो सकता है जिसको देखते हुए आप इन कंपनियों के शेयर पर नजर रख सकते हैं।

Stocks to buy

Stocks to buy : भारत सरकार देश की अर्थव्यवस्था का विकास करने के लिए एक के बाद एक करके हर एक सेक्टर को बढ़ावा दे रही है तथा उसे विकसित करने के लिए उसमें निवेश भी कर रही है।

इसी क्रम में देश की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को स्मार्टफोन्स तथा लैपटॉप्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के कंपोनेंट्स को देश में ही मैन्युफैक्चर करने के लिए बढ़ावा देने के लिए सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में करीब ₹42,245 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रही है जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा।

यह एक तरह से भारत की मेक इन इंडिया इनिशिएटिव को भी बढ़ावा देने जैसा है तथा इसके साथ ही देश की चीन पर निर्भरता को भी कम करने की ओर एक प्रयास है।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में होने वाले इस निवेश से देश की उन कंपनियों को फायदा होगा जो इस सेक्टर में काम कर रही हैं। यही वजह है कि इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में लगातार तेज़ी बनी हुई है और बाजार की गिरावट में भी उनमें कम गिरावट देखी जा रही है।

नीचे इसी सेक्टर में काम कर रहीं कुछ कंपनियों के बारे में जानकारी दी गई है जिन्हें इस निवेश का फायदा हो सकता है तथा आप उनके शेयर पर नजर रख सकते हैं।

इन कंपनियों को होगा निवेश का फायदा!

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 42,245 करोड़ रुपए के निवेश से इस सेक्टर में काम कर रहीं कंपनियां जैसे डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड, केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड, सास्केन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड तथा वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को फायदा पहुंच सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

1. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (NSE:DIXON) एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कंपनी है जो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम अप्लायंसेज, लाइटिंग, मोबाइल फोन, सिक्योरिटी डिवाइसेज तथा इत्यादि के लिए मैन्युफैक्चरिंग तथा डिजाइन केंद्रित सॉल्यूशंस देने का काम करती है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 94,950 करोड़ रुपए है तथा शुक्रवार, 29 नवंबर को कंपनी के शेयर एनएसई पर 15,807 रुपए (Dixon Technologies share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।

2. केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड

केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (NSE:KAYNES) एक एंड-टू-एंड तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्यूशंस इनेबल्ड इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी है। यह अलग-अलग उद्योगों के प्रमुख कंपनियों के लिए कॉन्सेप्चुअल डिजाइन, प्रॉसेस इंजीनियरिंग, इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग तथा लाइफ साइकिल सपोर्ट देने का काम करती है।

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 38,326 करोड़ रुपए है तथा शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 5,987 रुपए (Kaynes Technology share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।

3. सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (NSE:SYRMA) एक इंजीनियरिंग तथा डिजाइन कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के काम में लगी हुई है।

यह ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को इनिशियल प्रोडक्ट कांसेप्ट स्टेज से लेकर कांसेप्ट को-क्रिएशन तथा प्रोडक्ट रियलाइजेशन के माध्यम से एक बड़े स्तर पर प्रोडक्शन तक की इंटीग्रेटेड सर्विसेज तथा सॉल्यूशंस देने का काम करती है।

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,054 करोड़ रुपए है तथा शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 566 रुपए (Syrma SGS Technology share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।

4. सास्केन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

सास्केन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (NSE:SASKEN) एक ऐसी कंपनी है जो प्रोडक्ट इंजीनियरिंग तथा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के काम में माहिर है तथा यह सेमीकंडक्टर, ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई अन्य क्षेत्रों में ग्लोबल लीडिंग कंपनियों को कॉन्सेप्ट-टू-मार्केट, चिप-टू-कॉग्निशन के काम के लिए रिसर्च तथा डेवलपमेंट से जुड़ी सर्विसेज देने का काम करती है।

यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए मोबाइल डिवाइस कंपोनेंट्स, सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर के डिजाइन एंड डेवलेपमेंट सहित कई इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है।

सास्केन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,308 करोड़ रुपए है तथा शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 2,189 रुपए (Sasken Technologies share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।

5. वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (NSE:VGUARD) वोल्टेज स्टेबलाइजर्स तथा अन्य कंपोनेंट्स के साथ इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाता है जिनका उपयोग लैपटॉप एवं मोबाइल डिवाइसेज सहित अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज में किया जाता है।

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18,153 करोड़ रुपए है तथा शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 416 रुपए (V-Guard share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट ने ₹7,927 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स को दिखाई हरी झंडी! इन रेलवे कंपनियों को होगा जबरदस्त फायदा, शेयर में आ सकती है तेज़ी

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है तथा यह ऊपर बताए गए किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment