Telecom Stocks to buy : 5G इंटरनेट की सेवाओं को पूरे भारत में पहुंचाने के लिए देश की टेलीकॉम कंपनियां काफ़ी तेजी से काम कर रहीं हैं। ऐसा होने से टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली इन 5 कंपनियों को अच्छा फायदा हो सकता है और इनके शेयर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Telecom Stocks to buy : इस समय देश में 5G इंटरनेट सेवाओं को मुहैया कराने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच काफी भयंकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है और देश के कई बड़े शहरों में इसे सफलतापूर्वक शुरू भी किया जा चुका है।
इसे देश के हर एक इलाके में पहुंचाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां काफ़ी तेजी से काम कर रहीं हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2024 के अंत तक देश के 5G इंटरनेट यूजर्स की संख्या के 27 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है तथा साल 2030 के अंत तक इसके 97 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।
ऐसा संभव करने में टेलीकॉम सेक्टर में काम कर रहीं कंपनियों की भूमिका सबसे अहम होगी जिससे इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को देश में 5G इंटरनेट के विकास से फायदा होगा।
नीचे हमने इस सेक्टर से जुड़ी 5 ऐसी कंपनियों के बारे में जानकारी दी है जिन्हें देश में 5G इंटरनेट के विकास से फायदा हो सकता है तथा भविष्य में इनके शेयर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं इनके बारे में-
इन टेलीकॉम कंपनियों को होगा जबरदस्त फायदा!
1. Bharti Airtel Limited
भारती एयरटेल लिमिटेड (NSE:BHARTIARTL) देश की लीडिंग टेलीकॉम कंपनी है जिसका व्यापार 18 अलग देशों में फैला हुआ है तथा इसके पास अभी करीब 55 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं जिस वजह से यह दुनिया की टॉप 3 टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। कंपनी ने देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अपने 5G सेवाओं का विस्तार कर लिया है।
दिसंबर 2024 के अंत तक कंपनी 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस को शुरू करने की योजना बना रही है जिसके लिए कंपनी ने स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस तथा एनर्जी एफिशिएंसी के लिए नोकिया के साथ साझेदारी भी कर लिया है। कंपनी के शेयर आज बुधवार, 11 दिसंबर को एनएसई पर ₹1,586 के लेवल (Bharti Airtel share price) पर बंद हुए हैं।
2. Tejas Networks Limited
तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड (NSE:TEJASNET) टाटा ग्रुप की कंपनी है तथा फ्लेक्सिबल 5G एवं 4G आरएएन सॉल्यूशन देने का काम करती है जिससे 5G में बिना किसी रुकावट के ट्रांजिशन हो पाता है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बेसबैंड यूनिट, रेडियो यूनिट तथा नेटवर्क स्लाइसिंग के साथ वर्चुअलाइज्ड 5G कोर शामिल हैं। कंपनी ने आईआईटी संस्थानों से 5G आरएएन तकनीक को भी हासिल किया है जिससे कंपनी का मजबूत विकास हुआ तथा वैश्विक विस्तार की योजना भी बना रही है।
कंपनी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और यह टेलीकॉम तथा ब्रॉडबैंड सर्विसेज के लिए उच्च प्रदर्शन वाले नेटवर्किंग उपकरणों को डिजाइन, डेवलप तथा बनाने का काम करती है। तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड ग्लोबल मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गई है जो 75 से भी अधिक देशों में सर्विस प्रोवाइडर्स, यूटिलिटीज एवं सरकारों को अपनी सेवा देती है।
तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार, 11 दिसंबर को एनएसई पर ₹1,318 के लेवल (Tejas Networks share price) पर बंद हुए हैं।
3. HFCL Limited
एचएफसीएल लिमिटेड (NSE:HFCL) की शुरुआत साल 1987 में हुई थी और यह एक लीडिंग भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी है। कंपनी की टेलीकॉम इक्विपमेंट तथा ऑप्टिकल फाइबर केबल में स्पेशलाइजेशन है जिस वजह से यह टेलीकॉम, डिफेंस, रेलवे समेत अन्य कई उद्योगों में इनोवेटिव सॉल्यूशंस देने का काम करती है।
कंपनी अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ भारत के 5G रेवोल्यूशन को आगे बढ़ा रहा है जिसमें देश का पहला स्वदेशी 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सॉल्यूशन तथा अडवांस्ड 5G लैब-एज-ए-सर्विस शामिल है। कंपनी छोटे सेल उत्पाद, ऑप्टिकल फाइबर और बैकहॉलिंग रेडियो प्रदान करती है।
कंपनी के शेयर आज बुधवार, 11 दिसंबर को एनएसई पर ₹126 (HFCL Share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।
4. Indus Towers Limited
इंडस टावर्स लिमिटेड (NSE:INDUSTOWER) भारत की एक प्रमुख टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है तथा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स को पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज देने का काम करती है। वर्तमान की इंडस टावर्स लिमिटेड कंपनी नवंबर 2020 में भारती इंफ्राटेल और इंडस टावर्स के विलय से बनी है तथा इसके बाद से यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ी टेलीकॉम टावर कंपनियों में से एक बन गई है।
इंडस टावर्स भारत के 5G रोलआउट में एक प्रमुख खिलाड़ी है जो पैसिव टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी 5G के लिए अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है तथा इसके साथ ही एनर्जी-एफिशिएंट सॉल्यूशंस तथा उच्च घनत्व वाले क्षेत्रों के लिए इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन भी पेश कर रही है। इसने इंफ्रास्ट्रक्चर में करीब 500 करोड़ रुपए का निवेश भी किया है जिसमें 10,000 नए टावर जोड़ने की योजना है और 12% राजस्व वृद्धि की उम्मीद है।
इंडस टावर्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार, 11 दिसंबर को एनएसई पर ₹359.60 के लेवल (Indus Towers share price) पर बंद हुए हैं।
5. Sterlite Technologies Limited
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (NSE:STLTECH) की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और यह एंड-टू-एंड डेटा नेटवर्क सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखने वाली एक प्रमुख भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह ऑप्टिकल फाइबर, फाइबर ऑप्टिक केबल और संबंधित टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में एक ग्लोबल लीडिंग कंपनी के तौर पर उभर कर सामने आई है।
कंपनी 700 जिलों में अडवांस्ड ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस टेस्ट बेड तथा नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से भारत की 5G इकोसिस्टम को सपोर्ट करती है। कंपनी भारत 6G विजन के हिस्से के रूप में भविष्य की सुरक्षा तकनीक और ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार, 11 दिसंबर को एनएसई पर ₹123.85 के लेवल (Sterlite Technologies share price) पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : 60% से भी अधिक की तेज़ी दिखा सकता है यह स्मॉलकैप शेयर! ब्रोकरेज ने दिया खरीदारी का सुझाव, बताया अगला टारगेट
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है तथा यह ऊपर बताए गए किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।