Diwali 2024 stocks to buy : ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने 2024 की दिवाली के लिए निवेशकों के लिए कुल 12 स्टॉक्स को दिवाली पिक के तौर पर चुना है। इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी स्टॉक्स में से 5 स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं।
Diwali 2024 stocks to buy : दिवाली में अब काफ़ी कम दिन बचे हुए हैं और एक के बाद एक करके सभी ब्रोकरेज फर्म उन स्टॉक्स की लिस्ट को जारी कर रहे हैं जिन्हें उन्होंने इस दिवाली निवेशकों के लिए दिवाली पिक के तौर पर चुना है।
हर साल दिवाली के दिन एनएसई (NSE) तथा बीएसई (BSE) निवेशकों के लिए स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करता है तथा उस दिन शेयर को खरीदना काफ़ी शुभ भी माना जाता है और कई बड़े निवेशक भी इस दिन अपने पोर्टफोलियो में अपने पसंद के शेयर को शामिल करते हैं।
ऐसे ही अगर आप भी दिवाली के दिन किसी शेयर को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज के द्वारा चुने गए उन सभी स्टॉक्स में से 5 स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें ब्रोकरेज ने अपने दिवाली पिक के तौर पर चुना है। ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स को अलग-अलग सेक्टर्स से चुना है।
इन 5 स्टॉक्स को एसबीआई सिक्योरिटीज ने दिवाली पिक के तौर पर चुना!
एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपने दिवाली पिक के तौर पर कुल 12 स्टॉक्स को चुना है जिनमें से हम आपको 5 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनमें कोल इंडिया लिमिटेड, ग्लैक्सोस्मिथक्लीन फार्मा और निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी स्टॉक्स तथा इनके टारगेट प्राइस के बारे में-
1. Glaxosmithkline Pharmaceuticals Ltd
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा लिमिटेड (NSE:GLAXO) फार्मा सेक्टर की एक लार्जकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 44,503 करोड़ रुपए है। इसका आरओसीई तथा आरओई क्रमशः 51.3% और 37.3% है। आज गुरुवार को इस कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹2618 के लेवल पर बंद हुए हैं और ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹3195 का टारगेट बताया है। आज के बंद भाव से यह टारगेट करीब 22% अधिक है।
2. Nippon Life India Asset Management Ltd
निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी (NSE:NAM-INDIA) जापान की निप्पॉन इंश्योरेंस का एक हिस्सा है और म्यूचुअल फंड्स जिसमें ईटीएफस तथा मैनेज्ड अकाउंट्स जिसमें पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स तथा पेंशन फंड्स के अलावा ऑफशोर फंड्स और एडवाइजरी मैनडेट्स को मैनेज करने का काम करती है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए ₹825 का टारगेट तय किया है जो इसके आज गुरुवार को एनएसई पर बंद भाव ₹679 से करीब 21% अधिक है।
3. Coal India Ltd
कोल इंडिया लिमिटेड (NSE:COALINDIA) एक महारत्न पीएसयू कंपनी है जो मुख्य रूप से कोयले की माइनिंग तथा प्रोडक्शन के काम में लगी हुई है। इसके अलावा कंपनी कोल वॉशरीज का भी संचालन करती है। कंपनी के द्वारा उत्पादित कोयले के मुख्य ग्राहक पावर तथा स्टील सेक्टर की कंपनियां हैं। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3 लाख करोड़ रुपए है और इसके लिए ब्रोकरेज ने ₹593 के टारगेट बताया है जो इसके आज गुरुवार को एनएसई पर बंद भाव ₹477 से इस शेयर में करीब 24% की तेज़ी की ओर इशारा करता है।
4. Chalet Hotels Ltd
चेलेट होटल्स लिमिटेड (NSE:CHALET) होटल्स तथा रेस्टोरेंट्स के सेक्टर में ऑपरेट करती है और यह एक मिडकैप कंपनी है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹18,158 करोड़ है। इसका आरओसीई तथा आरओई क्रमशः 10.1% और 16.4% है। इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय करते हुए ब्रोकरेज ने ₹1106 का लेवल बताया है जो इसके आज गुरुवार को एनएसई पर बंद भाव ₹836 से करीब 32% अधिक है।
5. Titagarh Rail Systems Ltd
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (NSE:TITAGARH) कैपिटल गुड्स-नॉन इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली एक मिडकैप कंपनी है जो फ्रीट वैगन्स, पैसेंजर कोच, मेट्रो ट्रेंस, ट्रेन इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग्स, स्पेशलाइज्ड इक्विपमेंट्स एंड ब्रिजेज, शिप्स इत्यादि को बनाने तथा बेचने का काम करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,712 करोड़ रुपए है और इसके लिए ब्रोकरेज ने ₹1510 का टारगेट बताया है जो इसके आज गुरुवार को एनएसई पर बंद भाव ₹1166 से करीब 30% अधिक है।
यह भी पढ़ें : इन 2 स्मॉलकैप स्टॉक्स पर रखें नजर! आ सकती है बड़ी तेजी! विदेशी निवेशकों ने इनमें अपनी हिस्सेदारी को 27% तक बढ़ाया
डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।