भारी गिरावट के बाद सस्ते भाव पर मिल रहा टाटा का यह बेहतरीन शेयर! ब्रोकरेज ने 50% तक के टारगेट के लिए दिया ‘BUY’ रेटिंग

Tata Stocks to buy : घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा ग्रुप की इस बेहतरीन कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए करीब 50% से भी अधिक का टारगेट बताया है। आपको बता दें यह शेयर अपने उच्चतम स्तर से करीब 28% गिरकर काफ़ी सस्ते भाव पर ट्रेड हो रहा है।

Tata Stocks to buy

Tata Stocks to buy : आज मंगलवार, 29 अक्टूबर को शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है और अभी यह आर्टिकल लिखते समय निफ्टी 50 इंडेक्स कल सोमवार को बंद हुए लेवल से करीब 165 अंक गिरकर लाल निशान ने कारोबार कर रहा है।

बाजार की इस गिरावट में कई ऐसे शेयर हैं जो अपने उच्चतम स्तर से काफ़ी अधिक गिरकर बेहद सस्ते भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर है टाटा ग्रुप की ऑटो सेक्टर में काम करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (NSE:TATAMOTORS) का जो इस समय अपने उच्चतम स्तर से करीब 28% से भी अधिक गिरकर काफ़ी सस्ते भाव पर ट्रेड हो रहा है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए करीब 50% अधिक का टारगेट बताया है। आइए जानते हैं इस शेयर के लिए ब्रोकरेज के द्वारा बताए गए टारगेट को।

Tata Motors – क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा मोटर्स के शेयर पर अपनी ओर से खरीदारी की रेटिंग देते हुए इसके लिए ₹1319 का टारगेट (Tata Motors share price target) बताया है जो इसके कल सोमवार को एनएसई पर बंद हुए भाव ₹878 से करीब 50% अधिक है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय टाटा मोटर्स के शेयर एनएसई पर करीब 4% गिरकर ₹840 के लेवल (Tata Motors share price) पर कारोबार कर रहे हैं।

Tata Motors – बेहद सस्ते भाव पर हो रहा ट्रेड!

आपको बता दें कि इस समय टाटा मोटर्स का शेयर काफी सस्ते भाव पर ट्रेड हो रहा है। टाटा मोटर्स के शेयर ने अगस्त के महीने में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर ₹1175 के लेवल को छुआ था तथा इस समय यह शेयर इस उच्चतम लेवल से करीब 28% से भी अधिक गिरकर ₹840 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

स्टॉक के P/E रेशियो की बात करें तो यह अभी 9.17 चल रहा है जो इसके इंडस्ट्री P/E 20.4 से काफी कम है। यानि यह स्टॉक तकनीकी स्तर के साथ ही P/E रेशियो के अनुसार भी काफी सस्ते भाव पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले ही पैसा बना कर देंगे यह 3 स्टॉक्स! ऐक्सिस डायरेक्ट ने इन्हें पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना

डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment