Penny stocks to buy : ब्रोकरेज फर्म नोमुरा को बाजार की इस गिरावट में भी इस पेनी स्टॉक में करीब 90% तक की तेज़ी आने की उम्मीद है जिस वजह से ब्रोकरेज ने निवेशकों के लिए इस शेयर को चुना है इसे खरीदारी के लिए बताया है।
Penny stocks to buy : भारतीय शेयर बाजार के लिए अक्टूबर का महीना और नवंबर का महीना अभी तक बिल्कुल भी बढ़िया नहीं रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों के द्वारा लगातार बिकवाली के कारण बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
गुरुवार, 14 नवंबर को बाजार अपने ऑल टाइम हाई लेवल 26,277 से करीब 10% से भी अधिक गिरकर 23,532 के लेवल पर बंद हुआ है।
इस समय बाजार विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण आई गिरावट से उबर नहीं पा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ कई ऐसे शेयर हैं जिनमें ब्रोकरेज के अनुसार बाजार की इस गिरावट में भी जबरदस्त तेज़ी की संभावना बन रही है।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने निवेशकों के लिए एक ऐसे ही पेनी स्टॉक वोडाफोन-आइडिया (NSE:IDEA) को चुना है और खरीदारी के लिए सुझाया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए काफी बड़ा टारगेट बताया है जिसे देखकर यह साफ पता चलता है कि आने वाले समय में इस शेयर में करीब 90% तक की तेज़ी आने की संभावना है।
आ सकती है 90% तक की तेज़ी!
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने वोडाफोन-आइडिया के शेयर को बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के लिए चुना है और इसे खरीदारी के लिए बताते हुए ₹14 तक का टारगेट (Vodafone-Idea share price target) बताया है।
अभी यह शेयर पिछले कारोबारी सत्र गुरुवार, 14 नवंबर को एनएसई पर ₹7.34 के लेवल पर बंद हुए हैं और इस बंद भाव के हिसाब से यह टारगेट करीब 90% अधिक है जो आने वाले समय में इस शेयर में 90% तक की तेज़ी की संभावना को दर्शाता है।
कंपनी पर ब्रोकरेज की है यह राय!
शेयर को खरीदारी के लिए बताते हुए ब्रोकरेज ने कहा कि अभी कंपनी के ग्राहकों की संख्या में जो गिरावट देखने को मिल रही है उसमें वित्त वर्ष 2026 में गिरावट देखने को मिलेगी और वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी ग्रोथ के रास्ते पर आ जाएगी। कंपनी की ग्रोथ में कंपनी के द्वारा 4जी कवरेज को बढ़ाने के लिए किया गया निवेश और 5जी रोलआउट सबसे अहम कारक साबित होंगे।
वोडाफोन-आइडिया का शेयर है एक पेनी स्टॉक!
किसी समय में वोडाफोन-आइडिया का शेयर भी अच्छे-खासे भाव पर ट्रेड करता था तथा इसने 17 अप्रैल, 2015 को अपना ऑल टाइम हाई लेवल ₹123.22 को छुआ था। इसके बाद से इस शेयर में लगातार गिरावट हुई जिस वजह से आज के समय में यह शेयर बेहद कम भाव पर ट्रेड हो रहा है और पेनी स्टॉक की कैटेगरी में शामिल हो गया है। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार, 14 नवंबर को यह शेयर एनएसई पर ₹7.34 के लेवल (Vodafone-Idea share price) पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : 20% से भी अधिक के टारगेट के लिए इस ऑटो शेयर में करें खरीदारी! गिरते बाजार में भी ब्रोकरेज हैं बुलिश, दिया खरीदारी का सुझाव
डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।