Stocks to buy : ब्रोकरेज ने इस स्मॉलकैप बैंकिंग शेयर के लिए करीब 87% अधिक का टारगेट बताते हुए इसमें खरीदारी की राय दी है। आपको बता दें इस समय कंपनी के शेयर साल 2024 के अपने उच्चतम स्तर से करीब 42% कम भाव पर मिल रहे हैं।
Stocks to buy : अक्टूबर के महीने में अभी तक शेयर बाजार में केवल गिरावट ही देखने को मिली है और बाजार इस समय पिछले कुछ दिनों से चल रही गिरावट के बाद ठहरते हुए दिखाई दे रहा है और अभी यह आर्टिकल लिखते समय निफ्टी 50 इंडेक्स 66 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,400 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में हुई गिरावट के बाद कई शेयर इस समय काफी आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं जो उन्हें इस समय निवेश के नजरिए से काफ़ी बढ़िया बना रहे हैं। यही वजह है कि बाजार में गिरावट के बावजूद भी इस समय स्टॉक स्पेसिफिक लेवल पर एक्शन देखने को मिल रही है।
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने भी निजी क्षेत्र में काम करने वाली बैंकिंग कंपनी आरबीएल बैंक (NSE:RBLBANK) के शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके लिए करीब 87% अधिक का टारगेट बताया है। आपको बता दें इस समय कंपनी के शेयर साल 2024 के अपने उच्चतम स्तर से करीब 42% कम भाव पर मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : इन 5 स्टॉक्स को एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपने दिवाली पिक के तौर पर चुना! जानें इनके नाम और टारगेट प्राइस
RBL Bank – क्या है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने आरबीएल बैंक के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ₹325 का टारगेट (RBL Bank share price target) बताया है जो इसके कल मंगलवार को एनएसई पर बंद भाव ₹173 से करीब 87% अधिक है। यानी ब्रोकरेज को इस शेयर में करीब 87% तक की तेज़ी की उम्मीद है।
अभी यह आर्टिकल लिखते समय आरबीएल बैंक के शेयर एनएसई पर 174 रुपए (RBL Bank share price) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
RBL Bank – 42% सस्ता मिल रहा शेयर!
आरबीएल बैंक के शेयर साल 2024 में अभी तक अपने उच्चतम स्तर से करीब 42 फ़ीसदी तक टूट चुके हैं। आपको बता दें बैंक के शेयर ने इस साल जनवरी के महीने में इस साल के अपने उच्चतम स्तर ₹300 के लेवल को छुआ था तथा उसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी गई। अभी बैंक के शेयर कल मंगलवार को एनएसई पर ₹173 के लेवल पर बंद हुए हैं। इस दौरान बैंक के शेयर में करीब 42% तक की गिरावट आ चुकी है तथा आरबीएल बैंक के शेयर 42% कम भाव पर मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भारी गिरावट के बाद सस्ते भाव पर मिल रहा टाटा का यह बेहतरीन शेयर! ब्रोकरेज ने 50% तक के टारगेट के लिए दिया ‘BUY’ रेटिंग
डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।