₹1000 के टारगेट के लिए इस पीएसयू बैंक के शेयर को खरीदें! ब्रोकरेज ने कहा – आ सकती है जोरदार तेज़ी

PSU Bank stocks to buy : ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार आने वाले समय में पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में तेज़ी आने की उम्मीद है। इसी वजह से ब्रोकरेज ने एसबीआई के शेयर पर खरीदारी की राय दी है।

PSU Bank stocks to buy

PSU Bank stocks to buy : शेयर बाजार में कल गुरुवार की गिरावट के बाद आज शुक्रवार, 18 अक्टूबर को थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 करीब 50 अंकों की बढ़त के साथ 24,803 के लेवल पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

वहीं, एनएसई का बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी बैंक भी करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 51,800 से भी अधिक के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

इसी क्रम में ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (NSE:SBIN) के शेयर को लेकर काफ़ी पॉजिटिव हैं। उनके अनुसार यह शेयर आने वाले समय में तेज़ी दिखा सकता है।

यही वजह है कि ब्रोकरेज ने एसबीआई के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। आइए जानते हैं इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट बताया है-

यह भी पढ़ें : अगले एक साल में बढ़िया रिटर्न देंगे मजबूत फंडामेंटल वाले यह 3 शेयर! ब्रोकरेज ने इन्हें फंडामेंटल पिक के तौर पर चुना

ब्रोकरेज ने दिया ₹1000 का टारगेट!

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ₹1000 का टारगेट (SBI share price target) बताया है।

कल गुरुवार को एसबीआई के शेयर एनएसई पर करीब ₹811 के लेवल पर बंद हुए थे और इस बंद भाव के हिसाब से ब्रोकरेज को आने वाले समय में एसबीआई के शेयर में करीब 23% से भी अधिक की तेज़ी की उम्मीद है। यानी निवेशकों को इस शेयर में निवेश करके 23% से भी अधिक का टारगेट मिल सकता है।

अभी यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर एसबीआई के शेयर ₹811 के लेवल (SBI share price) पर कारोबार कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment