Brokerage stock picks : ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने निवेशकों के लिए एक ऐसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर को चुना है जिसमें निवेश करके निवेशक करीब 50% से भी अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं।
Brokerage stock picks : आज मंगलवार, 1 अक्टूबर को शेयर बाजार पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद थोड़ा ठरहता हुआ दिखाई दिया तथा निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 14 अंकों की मामूली गिरावट के बाद करीब 25,796 के लेवल पर बंद हुआ है। बाजार में गिरावट होना या तेज़ी होना बहुत ही आम बात है और यह उतार–चढ़ाव बाजार में होते रहते हैं।
यही वजह है कि शेयर बाजार के जानकर हमेशा किसी भी शेयर में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह देते हैं क्योंकि लंबी अवधि में शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म में होने वाली गिरावट का कोई असर आपके निवेश पर नहीं दिखाई देता है और आप अपने द्वारा किए गए निवेश पर अच्छा मुनाफा कमा पाते हैं।
इसी लिए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने निवेशकों के लिए अगले 1 साल की अवधि के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले एक ऐसे शेयर पर खरीदारी की राय दी है जिनमें निवेश करके निवेशक करीब 50% से भी अधिक का रिटर्न कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इस शेयर तथा इसके टारगेट प्राइस के बारे में–
ब्रोकरेज ने दिया 50% से भी अधिक का टारगेट!
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले 1 साल की अवधि के लिए जाईडस वेलनेस (Zydus Wellness) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए ₹3000 प्रति शेयर का टारगेट बताया है। आज मंगलवार, 1 अक्टूबर को कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹1949.05 के लेवल पर बंद हुए हैं और इस बंद भाव के हिसाब से ब्रोकरेज के द्वारा बताया गया टारगेट करीब 54% अधिक है।
कंपनी के बारे में
यह कंपनी एक मिडकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹12,467 करोड़ है और यह कंपनी एफएमसीजी सेक्टर में काम करती है। कंपनी का आरओसीई 5.33% तथा आरओई 5.32% है। कंपनी का जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 841 करोड़ रूपए था और इस तिमाही में कंपनी ने ₹148 करोड़ का मुनाफा कमाया था।
1 साल की अवधि में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 28% का रिटर्न दिया है। जून 2024 तिमाही के लेटेस्ट शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की कुल 69.62%; एफआईआई की 3.29%; डीआईआई की कुल 19.44% तथा पब्लिक शेयर होल्डर्स की कुल 7.65% की हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।