Stocks to buy now : शेयर बाजार में लगातार चल रही इस गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों के लिए इन 3 स्टॉक्स को निवेश के लिए से चुना है जिनमें निवेश करके निवेशक करीब 30 से 60% तक का रिटर्न कमा सकते हैं।
Stocks to buy now : विदेशी संस्थागत निवेशकों के द्वारा भारतीय कंपनियों के शेयर को बेचने के कारण इस समय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
आज सोमवार, 18 नवंबर को निफ्टी 50 इंडेक्स ने हरे निशान में कारोबार करना शुरू किया लेकिन बाद में बिकवाली होने के कारण इसमें गिरावट दर्ज की गई और इस समय यह आर्टिकल लिखते समय निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 80 अंकों की गिरावट के बाद 23,451 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में इस समय चल रहे बिकवाली के दबाव के बीच कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें निवेश का सही मौका बन रहा है और इसी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों के लिए ऐसे ही 3 स्टॉक्स को चुना है जिनमें निवेश करने से निवेशकों को करीब 30% से 60% तक का रिटर्न मिल सकता है।
इन 3 स्टॉक्स में बन रहा निवेश का मौका!
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बाजार की इस गिरावट के बीच निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स को चुना है जिनमें एस चंद एंड कंपनी लिमिटेड, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, तथा कैंपस एक्टिववेयर लिमिटेड शामिल हैं।
ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स को निवेश के नजरिए से बताते हुए इनके लिए टारगेट भी बताया है जिसके अनुसर इनमें निवेश करके निवेशक करीब 30 से 60 प्रतिशत का मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-
1. एस चंद एंड कंपनी लिमिटेड
पहले स्टॉक के तौर पर मोतीलाल ओसवाल ने प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी सेक्टर की इस स्मॉलकैप कंपनी एस चंद एंड कंपनी लिमिटेड (NSE:SCHAND) को निवेश के नजरिए से बताया है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 680 करोड़ रुपए है।
इस समय यह शेयर एनएसई पर करीब 2% गिरकर ₹192 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए ₹322 का टारगेट (S Chand share price target) बताया है जो इसके गुरुवार, 14 नवंबर को एनएसई पर बंद भाव ₹196 से करीब 64% अधिक है।
2. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
ब्रोकरेज ने दूसरे स्टॉक के तौर पर देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE:LICI) के शेयर को चुना है। कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम सेगमेंट में करीब 66% से भी अधिक का मार्केट शेयर है।
इस समय कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹903 के लेवल पर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं और ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹1200 का टारगेट (LIC share price target) बताया है जो इसके गुरुवार, 14 नवंबर को एनएसई पर बंद भाव ₹908 से करीब 32% अधिक है।
3. कैंपस एक्टिववेयर लिमिटेड
तीसरे स्टॉक के तौर पर ब्रोकरेज ने जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववेयर लिमिटेड (NSE:CAMPUS) को चुना है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 8232 करोड़ रुपए है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 1.29% गिरकर ₹271 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए ब्रोकरेज ने ₹360 का टारगेट (Campus share price target) बताया है जो इस शेयर के 14 नवंबर को एनएसई पर बंद भाव ₹274 से करीब 31% अधिक है।
यह भी पढ़ें : रॉकेट बन सकता है यह पेनी स्टॉक! आ सकती है 90% तक की तेज़ी, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदो होगा तगड़ा मुनाफा
डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।