60% से भी अधिक की तेज़ी दिखा सकता है यह स्मॉलकैप शेयर! ब्रोकरेज ने दिया खरीदारी का सुझाव, बताया अगला टारगेट

Smallcap stocks to buy : ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल के अनुसार केमिकल सेक्टर की इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर में आने वाले दिनों में 60% से भी अधिक की तेज़ी आ सकती है। इसी कारण से ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है।

Smallcap stocks to buy

Smallcap stocks to buy : केमिकल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड (NSE:GULFOILLUB) के शेयर में आज सोमवार, 2 दिसंबर को दिन के कारोबारी सत्र के दौरान काफ़ी तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर अभी इस आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर पिछले बंद भाव के मुकाबले 3% की तेज़ी के साथ ₹1,139 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

दरअसल, ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए करीब 60% से भी अधिक का टारगेट बताया है। इस टारगेट को देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ब्रोकरेज को आने वाले समय में कंपनी के शेयर में 60% से भी अधिक की तेज़ी आने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कंपनी तथा ब्रोकरेज के बताए टारगेट के बारे में-

60% से भी अधिक बढ़ सकता है शेयर का भाव!

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने ₹1,800 का टारगेट (Gulf Oil Lubricants share price target) बताया है जो इसके शुक्रवार, 29 नवंबर को एनएसई पर बंद भाव ₹1,105 से करीब 62% अधिक है। यानी एमके ग्लोबल के अनुसार आने वाले दिनों में इस शेयर का भाव 60% से भी अधिक बढ़ सकता है।

इस तरह से इस शेयर में निवेश करने से निवेशकों को भी 60% से भी अधिक का रिटर्न मिल सकता है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 3% की तेज़ी के साथ ₹1,139 के लेवल (Gulf Oil Lubricants share price today) पर कारोबार कर रहे हैं। 

कंपनी के बारे में

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड केमिकल सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है जो भारत की टॉप 3 प्राइवेट लुब्रिकेंट्स कंपनी में से एक है। कंपनी ऑटोमोटिव तथा नॉन-ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग तथा ट्रेडिंग करने का काम करती है। ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल तथा मरीन सेक्टर को अपनी सेवाएं देने वाली इस कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स, इंडस्ट्रियल लुब्रिकेंट्स, स्पेशियलिटी ऑयल्स, मरीन लुब्रिकेंट्स, ईवी फ्लूइड्स तथा एड ब्ल्यू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को सपोर्ट करने के लिए सरकार करेगी ₹42,245 करोड़ का निवेश! इन कंपनियों को होगा फायदा, शेयर पर रखें नजर

डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment