Stocks to buy before Diwali 2024 : ब्रोकरेज फर्म ऐक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए 3 ऐसे स्टॉक्स को चुना है जिनमें इस समय तेज़ी आने की संभावना बन रही है और वे दिवाली से पहले ही अच्छा मुनाफा करा सकते हैं।
Stocks to buy before Diwali 2024 : शेयर बाजार का सेंटीमेंट इस समय काफ़ी निगेटिव बना हुआ है। हर तरफ केवल बिकवाली ही देखने को मिल रही है। लगभग सभी स्टॉक्स अपने हालिया ऊंचाई लेवल से काफ़ी अधिक गिर चुके हैं।
आज शुक्रवार, 25 अक्टूबर को भी दिन के कारोबारी सत्र के दौरान बाजार का सेंटीमेंट निगेटिव ही रहा और बाजार में जोरदार बिकवाली हुई। दिन के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में भी करीब 300 अंकों से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई और दिन के अंत में यह इंडेक्स 218 अंक की गिरावट के बाद 24,180 के लेवल पर बंद हुआ है।
इस गिरावट के माहौल में ब्रोकरेज फर्म ऐक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए 3 ऐसे स्टॉक्स को चुना है जिनमें अभी के समय में तेज़ी आने की संभावना बन रही है और वे दिवाली से पहले ही निवेशकों को अच्छा पैसा बना कर दे सकते हैं। ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स के लिए टारगेट भी बताया है।
यह 3 स्टॉक्स दिवाली से पहले कराएंगे मुनाफा!
ऐक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स को चुना है जिनमें सनटेक रियल्टी, हिंदुस्तान जिंक तथा वरुण बेवरेजेज शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके लिए ब्रोकरेज के बताए टारगेट को-
1. Sunteck Realty Ltd
सनटेक रियल्टी लिमिटेड (NSE:SUNTECK) रियल्टी सेक्टर में काम करने वाली एक मिडकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,789 करोड़ रुपए है। कंपनी मुंबई आधारित एक रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है जो मुख्य रूप से मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में प्रीमियम रेजिडेंशियल तथा कमर्शियल प्रॉपर्टीज को डेवलप करने का काम करती है।
कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ऐक्सिस डायरेक्ट ने ₹560 की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट के तौर पर ₹615 तथा स्टॉपलॉस के तौर पर ₹531 का लेवल बताया है। आज शुक्रवार को यह शेयर एनएसई पर ₹531 के लेवल पर बंद हुआ है।
2. Hindustan Zinc Ltd
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (NSE:HINDZINC) वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व वाली एक माइनिंग कंपनी है जो नॉन फेरस मेटल्स की माइनिंग का काम करती है। यह एक लार्जकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,15,386 करोड़ रुपए है। यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर तथा पांचवीं सबसे बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर है।
इस कंपनी के शेयर के लिए ब्रोकरेज ने ₹581 का टारगेट बताया है और इसे ₹525 से ₹530 की रेंज में खरीदने को कहा है। इसके लिए ब्रोकरेज ने ₹513 का स्टॉपलॉस दिया है। यह शेयर आज शुक्रवार को एनएसई पर ₹510 के लेवल पर बंद हुए हैं।
3. Varun Beverages Ltd
वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (NSE:VBL) एफएमसीजी सेक्टर की एक लार्जकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,98,657 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ब्रोकरेज ने ₹670 का टारगेट बताया है और ₹600 का स्टॉपलॉस बताया है। इसे ₹610 से ₹617 की रेंज में खरीदने को कहा है। आज शुक्रवार को एनएसई पर कंपनी के शेयर ₹611 के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : इन 5 स्टॉक्स को एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपने दिवाली पिक के तौर पर चुना! जानें इनके नाम और टारगेट प्राइस
डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।