Stocks to buy for short-term : बाजार की गिरावट में भी ब्रोकरेज ने मुनाफा कमाने के लिए इन 3 बेहतरीन स्टॉक्स को चुना है और इनके लिए अगले 1 महीने के हिसाब से टारगेट तथा स्टॉपलॉस बताया है।
Stocks to buy for short-term : शेयर बाजार का सेंटीमेंट इस समय काफी नेगेटिव बना हुआ है और बाजार में गिरावट देखी जा रही है। बाजार का सेंटीमेंट निगेटिव होने के पीछे सबसे बड़ी वजह विदेशी निवेशकों के द्वारा स्टॉक्स में बिकवाली है।
आज सोमवार, 11 नवंबर को भी बाजार के कारोबारी सत्र की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है और अभी यह आर्टिकल लिखते समय निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 40 अंकों की गिरावट के साथ 24,108 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
बाजार की इस गिरावट में भी ब्रोकरेज फर्म ऐक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन स्टॉक्स को 1 महीने की अवधि के लिए चुना है और इसके लिए 1 महीने के हिसाब से टारगेट तथा स्टॉपलॉस बताया है।
यह भी पढ़ें : इन 2 स्मॉलकैप स्टॉक्स पर रखें नजर! आ सकती है बड़ी तेजी! विदेशी निवेशकों ने इनमें अपनी हिस्सेदारी को 27% तक बढ़ाया
ब्रोकरेज ने इन 3 स्टॉक्स को चुना!
ब्रोकरेज फर्म ऐक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए इंडियन होटल्स, अपोलो हॉस्पिटल्स तथा डीसीएम श्रीराम के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इन सभी स्टॉक्स तथा इनके टारगेट और स्टॉपलॉस के बारे में-
1. इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड
पोजिशनल निवेशकों के लिए स्टॉक्स की सिफारिश देते हुए ब्रोकरेज फर्म ने पहले स्टॉक के तौर पर होटल्स तथा रेस्टोरेंट्स सेक्टर की लार्जकैप कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (NSE:INDHOTEL) के शेयर को चुना है और इसके लिए पहले टारगेट के तौर पर ₹798 तथा दूसरे टारगेट के तौर ₹825 का लेवल बताया है।
ब्रोकरेज ने इसे ₹709 से ₹723 के रेंज ने खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए ₹675 का स्टॉपलॉस बताया है। शुक्रवार, 8 नवंबर को यह शेयर ₹732 के लेवल पर बंद हुआ था और इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में करीब 12% तक की तेज़ी देखी जा सकती है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹731 के लेवल (Indian Hotels share price today) पर कारोबार कर रहे हैं।
2. अपोलो हॉस्पिटल्स एंट्रप्राइज़ लिमिटेड
ब्रोकरेज ने दूसरे स्टॉक के तौर पर हेल्थकेयर सेक्टर की लार्जकैप कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स एंट्रप्राइज़ लिमिटेड (NSE:APOLLOHOSP) के शेयर को चुना है और इसे ₹7174 से ₹7320 की रेंज में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए पहले टारगेट के तौर पर ₹7830 तथा दूसरे टारगेट के तौर पर ₹8035 का लेवल बताया है।
इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने ₹6955 का स्टॉपलॉस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर एनएसई पर ₹7421 के लेवल पर बंद हुए थे और इस हिसाब से यह शेयर निवेशकों को करीब 8% तक का रिटर्न दे सकता है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर अपोलो हॉस्पिटल्स लिमिटेड के शेयर ₹7366 के लेवल (Apollo Hospitals share price today) पर कारोबार कर रहे हैं।
3. डीसीएम श्रीराम लिमिटेड
तीसरे स्टॉक के तौर पर ब्रोकरेज ने डीसीएम श्रीराम (NSE:DCMSHRIRAM) के शेयर को चुना है और इसे ₹1166 से ₹1190 के रेंज में खरीदने को कहा है। इसके लिए ब्रोकरेज ने पहले टारगेट के तौर पर ₹1355 तथा दूसरे टारगेट के तौर पर ₹1385 का लेवल बताया है। वहीं, ₹1095 का लेवल इस शेयर के लिए स्टॉपलॉस के तौर पर बताया है।
शुक्रवार को यह शेयर एनएसई पर ₹1242 के लेवल पर बंद हुए थे और इस बंद भाव के हिसाब से यह शेयर करीब 12% तक का रिटर्न दे सकता है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹1238 के लेवल (DCM Shriram share price today) पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
डिस्क्लेमर : ऊपर बताए गए शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिया गया है। यह फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट के निजी विचार नहीं हैं। फाइनेंशियल वर्ल्ड ऑनलाइन वेबसाईट आपको किसी भी तरह के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।